International Research Journal of Commerce , Arts and Science

 ( Online- ISSN 2319 - 9202 )     New DOI : 10.32804/CASIRJ

Impact Factor* - 6.2311


**Need Help in Content editing, Data Analysis.

Research Gateway

Adv For Editing Content

   No of Download : 39    Submit Your Rating     Cite This   Download        Certificate

झारखण्ड जनजातीय महिलाओ का उत्प्रवासन एवं शहरो मे उनकी परिस्थितिया

    1 Author(s):  ARCHANA JHA

Vol -  8, Issue- 11 ,         Page(s) : 144 - 151  (2017 ) DOI : https://doi.org/10.32804/CASIRJ

Abstract

प्रवासन एक जटिल मुद्रा है। जो समाजशात्रीय एवं बुद्धिजीवियो लोगो मे यह कई सालो से गहरी रूचि का विषय रहा है यदि हम प्रवासियों मे आदिवासी महिलाओ की बात करे तो अपने स्थानों से बाहर काम करना उनके लिए ओर अधिक उत्पीडन और अधीनस्ता भरा कार्य माना जाता है। उनकी समस्याएं कई गुना बढ़ जाती है। झारखण्ड राज्य, यहाँ जनजातीय समूहों का केन्द्रीयकरण कई राज्यों से अधिक है ये राजनीतिक रूप से अस्थिर और भौगोलिक रूप से दूर दराज क्षेत्रों से आते है जहां बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए वह बड़े-बड़े शहरो की ओर महिलाये उत्प्रवासन करती है। उत्प्रवासन के पश्चात कुछ महिलाओ की बुनियादी जरूरते पूरी होती है उनकी स्थिति अच्छी होती है और कुछ महिलाओ की स्थितियो मे ज्यादा अंतर नहीं आता है। चुकि इनके पास अपनी बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं की कमी है, यहाँ माइग्रेशन केवल एक ही तरीका के रूप मे देखा जा सकता है। लेकिन जब महिलाओ की बात आती है तो इसे स्वीकार करना मुश्किल है किन्तु अपनी आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए इन्हें यह कदम उठाना पड़ता है।

  1. चंद्र प्रकाशए ;2012द्धए ष्सेसनल माइग्रेशन फ्रॉम रूरल एरिया ऑफ़ झारखण्ड ष्ए जर्नल ऑफ़ इकनोमिक एंड सोशल डेवलपमेंट एटवस ,Vol 4,(6). 
  2. नित्य राव और अमित मित्राए ;2013 ष्माइग्रेशनए रेप्रेसेंटेशन्स एंड सोशल रिलेशन्स एक्सपेरिएंसेस ऑफ़ झारखण्ड लॅबोर टू वेस्टर्न उत्तर प्रदेश ष्ए दी जर्नल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज"  Vol. 8.(1).
  3. कुणाल केशरए;2010द्धए ष्टेम्पररी एंड सीजनल माइग्रेशन इन इंडिया एजीनसए Vol. 66 (3), 25-45.
  4. निर्मल सेनगुप्ता ए ;1980द्धए ष् क्लास एंड ट्राइब इन झारखण्डष् इकनोमिक एंड पोलिटिकल वीकली,  Vol. 15(14): 664-671.
  5. संध्या रानी ए ;2013 चेंजिंग जेंडर रिलेशन एंड  इट्स इन्फ्लुएंस  ऑन  फीमेल माइग्रेशन डिसिशन इन इंडिया ष्ए दी पाकिस्तान डेवलपमेंटए vol.52 (1) 69-88. 
  6.  विकाश झा ए;2005द्धए माइग्रेशन ऑफ़ उड़ीसा ट्राइबल वीमेन रू ए न्यू स्टोरी ऑफ़ एक्सपोलिटेशनष्ए इकनोमिक एन्ड  पोलिटिकल वीकली vol.40(15): 1495-1496.
  7. विनीता सिंहए;2004द्धए ष् माइग्रेशन ऑफ़ ट्राइबल वीमेन फ्रॉम झारखण्ड रू दी  प्राइस ऑफ़ डेवलपमेंट ष्ए इंडियन एंथ्रोपोलॉजिस्टए vol.34 (2) : 69-78.
  8. शशांक शेखर सिंह ;2006द्धए ष् ट्राइबल एंड जेंडर स्टडीजष्ए इकनोमिक एंड पोलिटिकल वीकेलीष्ए Vol. 41 (29),  3205-3206.
  9. Deshingkar P. (2006), Internal Migration, Poverty and Development in Asia, Briefing Paper, London, Overseas Development Institute.
  10. Census of India (2001), Data Highlights – Migration Table D1, D2 and D3, New Delhi, Registrar General and Census Commissioner. http://censusindia.gov.in/Data_Products/Data_Highlights
  11. बनर्जीए राजू ;2009द्धए ष् जेंडर मोबिलिटीरू वीमेन मीग्रेंट्स एंड वर्क इन अर्बन इंडियाए इकनोमिक एंड पोलिटिकल वीकेलीए 54(28)115-123.
  12. Bhagat R.B. (2010), “Internal migration in India: are the underprivileged class migrating more?”, Asia-Pacific Population Journal, 25(1), 27-45.
  13. ब्रेमन ण्जेम्स ;1978द्धए ष् सीज़नल माइग्रेशन एंड को. ऑपरेटिव कैपिटलिज्मरू क्रशिंग ऑफ़ केन एंड ऑफ़ लेबर बय शुगर फैक्ट्रीज ऑफ़ बारडोली ष्ए इकनोमिक एंड पोलिटिकल वीकेली 13 (31/33): 1317-1360.
  14. Bird K., Deshingkar P. (2009), “Circular Migration in India, Policy briefing  N. 4, Prepared for World Development Report, London, Overseas  Development Institute.
  15. Deshingkar P., Farrington J. (2009), “Circular migration in Bihar: the money order economy”, in Deshingkar P., Farrington J. (eds.), Circular Migration and Multilocational Livelihood Strategies in Rural India, New York, Oxford University Press.
  16. मूर ए ऍम ;1983द्धए  ष्ऑन किनशिप स्ट्रक्चर ए फीमेल ऑटोनोमी एंड डेमोग्राफिक बिहैवियर इन इंडिया ष्ए पापुलेशन एंड डेवलपमेंट रिव्युए 9(1): 35-60.
  17. Kundu A. (2009), Urbanisation and Migration: An Analysis of Trend, Pattern and Policies in Asia, Human Development Research Paper, United Nations Development Programme.
  18. Kundu A., Sarangi N. (2007), “Migration, employment status and poverty: an analysis across urban centres”, Economic and Political Weekly, January, 299-306.
  19. Massey D. (1990), “Social structure, household strategies, and cumulative causation of migration”, Population Index, 56(1), 3-26.
  20. Rao N. (2005), “Power, culture and resources in gendered seasonal migration from Santhal Parganas”, in Arya S., Roy A. (eds.), Poverty, Gender and Migration, New Delhi, Sage Publication.

*Contents are provided by Authors of articles. Please contact us if you having any query.






Bank Details