मानव पूँजी एवं आर्थिक विकास का सहसम्बन्ध: एक अवलोकन
1
Author(s):
DR. SHIV KUMAR
Vol - 6, Issue- 2 ,
Page(s) : 172 - 182
(2015 )
DOI : https://doi.org/10.32804/CASIRJ
Abstract
किसी देश का आर्थिक विकास उसकी भौतिक पूँजी एवं मानवीय पूँजी पर निर्भर करता हैं। आर्थिक विकास की दृष्टि से भौतिक पूँजी की अपेक्षा मानवीय पूँजी अधिक महत्वपूर्ण होती है क्योंकि मानवीय साधनों की कुशलता एवं दक्षता पर ही आर्थिक विकास का ढ़ाँचा टिका होता है। यदि किसी देश के पास पर्याप्त व कुशल मानव पूँजी उपलब्ध है, तो उस देश की भौतिक पूँजी और अधिक उत्पादक बन जाती हैं। मानवीय पूँजी के विकास के लिए शिक्षा, प्रशिक्षण, स्वस्थ्य और जीवन स्तर में वृद्धि करना जरूरी है। ऐसा कोई भी विनियोग जो श्रमशक्ति में वृद्धि करता है। उसे मानव पूँजी के विकास में किया गया सक्रिय विनियोग समझा जाता है। आर्थिक पिछड़ापन दूर करने और प्रगति, क्षमता एंव प्रोत्साहन उत्पन्न करने के लिए यह आवश्यक है कि लोगों के ज्ञान व कुशलता में वृद्धि की जाए वास्तव में मानव साधन के गुण में सुधार किए बिना अल्पविकसित देशों में प्रगति सम्भव नहीं।
- कुलकर्णी, एस. ;1998द्धए इकानामिक वैल्यु आॅफ चिल्ड्रेन डिमोग्राफिक एण्ड सोशियो इकानाॅमिक आस्पेक्ट आॅफ द चिल्ड्रेन इन इण्डिया, इ.पी. डब्ल्यू, पृष्ठ 235-252
- नरूला, उमानंदा (1961), ‘‘कैरियर फेल्योर एमंग वीमेन‘‘, सोशल वेलफेयर, मई अंक,41,पृ0 4-5।
- तिलक, जे.बी.जी. (2007), पोस्ट-एलिमेंट्री एजुकेशन, पाॅवर्टी, एंड डवलपमेंट इन इंडिया इंटरनेशनल जरनल आफ एजुकेशनल डवलपमेंट, 27 (जुलाई)ः 435-45
- fredrick Harbison and charles A. Ayery (1961), “Economic Development” P.68
- Adiseshiah, Malcom.S. (1989), Plan to preserve the Environment Yojna,33.
- Sharma, G.D., Singh, Amarik. (1998), Higher Education in India, Konark Publishers Pvt. Ltd., New Delhi.
- Mohanty, Jaganath (1993), Dynamic of Higher Education in India, Deep & Deep Publications, New Delhi.
- Kakar, D.N. (1988), Primary health Care and Traditional Medical Practitioners, Sterling Publishers, New Delhi.
- Ahluwalia, Isher, (1992), Redefining the Role of the State: Indian at The Crossroads, J.Centre for policy Research, New Delhi.
- Ahluwalia, (1998), Employment Promotion in the Urban Informal Secter, S.S.New Age International (P) Ltd. Delhi.
- Anand, (1998), Informal Sector and Urban Employment Generation in Employment Promotion in the Urban Informal Sector, H.S. New Age International (P) Ltd.Delhi.
- Madan, B. K. (1977), The Real Wages of Industrial Labour in India. Management Development Institute, New Delhi
- Batia, P.S. (1990). Population Growth of Various Communities in IIndia. Myth and Reality, Demography India.
|